टॉप  5 धमाकेदार टी- 20 इंटरनेशनल मैच जहां हुई छक्कों की बरसात, जानिए

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
google search

टी-20 क्रिकेट में जब बल्लेबाज चौके और छक्के मारते हैं तो दर्शकों का मैच में रोमांच और दिलचस्पी दोनों बढ़ जाता है। 

टी-20 मैचों में दोनों टीम तेजी से रन बनाती है और इस क्रम में मैच के दौरान चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिलती है। ऐसे में जानते है इंटरनेशनल टी-20 के उन टॉप -5 मैचों के बारे में जिसमें सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं। 

 

भारत -वेस्टइंडीज (2016)

टी-20 इंटरनेशनल के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए एक मैच में लगे हैं। 27 अगस्त 2016 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच लॉडरहिल के मैदान पर हुए मैच में रिकॉर्ड 32 छक्के लगे थे।

 

 न्यूज़ीलेंड -ऑस्ट्रेलिया (2018)

इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर न्यूज़ीलेंड -ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ एक मैच है। 16 फ़रवरी 2018 में  न्यूज़ीलेंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑकलैंड के मैदान पर हुए इस मैच में कुल 32 छक्के लगे। 

 

भारत -श्रीलंका (2017)

तीसरे पायदान पर भारत और श्रीलंका के बिच हुआ एक मैच है। 22 दिसंबर 2017 में भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर के मैदान पर हुए मैच में कुल 32 छक्के लगे थे। 

 

आयरलैंड - नीदरलैंड्स (2014)

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आयरलैंड और नीदलैंड्स के बीच हुआ एक मैच शामिल है। 21 मार्च साल 2014 में आयरलैंड और नीदलैंड्स के बीच सिल्हेट के मैदान पर हुए एक टी-20 मुकाबले में कुल 30 छक्के लगे। 

 

अफ़ग़ानिस्तान  - आयरलैंड (2017)

पांचवे नंबर पर अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच हुए टी-20 इंटरनेशनल मैच में भी बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की थी। 12 मार्च साल 2017 में  ग्रेटर नोएडा के मैदान पर हुए टी-20  मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान और आयरलैंड के बल्लेबाजों ने मिलकर मैच में कुल 28 छक्के जमाकर कमाल कर दिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें