मयंक माकंर्डे ने आईपीएल 2018 में रच दिया कमाल का इतिहास,  इतने कम समय में किया ये खास कारनामा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

12 अप्रैल हैदराबाद (CRICKETNMORE)। हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2018 के 7वें मैच में  मुंबई इंडियंस  के लेग स्पिनर मयंक माकंर्डे  ने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया और 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाने में सफल रहे।

अपनी गेंदबाजी के दौरान मयंक माकंर्डे ने आईपीएल में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मयंक माकंर्डे  आईपीएल के इतिहास में पहले 2 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

अबतक मयंक माकंर्डे  ने आईपीएल 2018 के पहले दो मैचों में 7 विकेट चटका लिए हैं। इस लिहाज से मयंक माकंर्डे  ने अमित सिंह, केवॉन कूपर, एल बालाजी, एंड्रयू टाइ ने 7 विकेट चटकाए थे। 

वैसे आईीपएल के इतिहास में पहले दो मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एडम जंपा हैं जिनके नाम 8 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के शुरूआती 2 मैचों में 6 विकेट लेने का कारनामा कर रखा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें