महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में झूलन गोस्वामी ने ऐसा कर रचा इतिहास, गेंदबाजी से बनाई वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Sun, Jul 23 2017 17:27 IST
झूलन गोस्वामी ()

23 जुलाई, लॉर्ड्स (CRICKETNMORE)। लॉर्ड्स में खेले जा रहे ऐतिहासिक महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ये खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम के 5 विकेट केवल 146 रन पर गिर गए हैं।  भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी  ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर धमाल मचा दिया है। धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..

झूलन गोस्वामी  ने सबसे पहले सारा टेलर (45) रन पर सुषमा वर्मा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा तो वहीं दूसरी ओर हीथ नाइट  को एलबीडब्लू आउट कर लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को बैकफूट पर लाकर खड़ा कर दिया।  धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..

झूलन गोस्वामी ने रचा महिला वनडे क्रिकेट में इतिहास

 

झूलन गोस्वामी  महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसी गेंदबाज बन गई हैं जिन्होंने किसी एक टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का किर्तीमीन रच दिया है। झूलन गोस्वामी  ने वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ अबतक 59 विकेट चटका लिए हैं।

धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की पूर्व दिग्गज गेंदबाज कैथ्रीन फिट्ज़पैट्रिक ने वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 विकेट चटकाए थे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की लिसा स्थालेकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 58 विकेट चटकाने का कारनामा कर दिखाया था। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें