WATCH: धोनी ने दी फैन को पाकिस्तान जाने की सलाह, फैन ने साफ कर दिया इनकार

Updated: Sat, Dec 30 2023 12:14 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन इसके बावजूद वो किसी ना किसी वजह के चलते सुर्खियों में रहते हैं। अक्सर धोनी के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं और इसी कड़ी में एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकतैा है कि वो एक फैन को पाकिस्तान जाने की सलाह दे रहे हैं लेकिन ये फैन वहां जाने से साफ इनकार कर देता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में धोनी एक फैन को पाकिस्तान जाकर उनका खाना चखने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। धोनी पहले भी भारतीय टीम के सदस्य के रूप में पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने वहां के स्थानीय व्यंजनों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, ''आपको एक बार खाने के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए।''

हालांकि, ये फैन धोनी की बात से आश्वस्त नहीं हुआ और उसके जवाब ने धोनी को हंसने पर  मज़बूर कर दिया। प्रशंसक ने जवाब दिया, "अगर आप अच्छा खाना सुझाएंगे तो भी मैं वहां नहीं जाऊंगा। मुझे खाना पसंद है, लेकिन मैं वहां नहीं जाऊंगा।"

Also Read: Live Score

धोनी का ये वीडियो कब का है और कहां का है, फिलहाल इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है लेकिन इस समय ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में बेशक नहीं दिख रहे हैं लेकिन वो आगामी आईपीएल सीजन में एक बार फिर से चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। सीएसके ने धोनी की कप्तानी में पिछला आईपीएल सीजन जीता था और धोनी ने ये भी कहा था कि वो अपने फैंस के लिए एक और सीजन खेलना चाहेंगे ऐसे में हो ना हो ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। ऐसे में माही जाते-जाते एक बार फिर से सीएसके को आईपीएल चैंपियन बनाकर विदाई लेना चाहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें