धोनी ने पूरा किया वन डे क्रिकेट मैचों में जीत का शतक

Updated: Thu, Mar 19 2015 12:18 IST

नई दिल्ली, 19 मार्च (CRICKETNMORE) । वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराने के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में जीत का शतक भी पूरा कर लिया है। इस तरह से अब वे 100 वन डे मैच जीतने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले कप्तान बन गए हैं।

धोनी की अगुवाई में भारत ने अब तक 177 मैच खेले हैं, जिसमें से 100 मैचों में उसे जीत जबकि 62 मैचों में हार मिली है। चार मैच ड्रॉ रहे और 11 मैचों का परिणाम नहीं निकला है। भारत ने वर्ल्डकप में अब तक अपने सभी मैच जीते हैं।

इससे पहले वन डे क्रिकेट में केवल ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग और एलन बोर्डर ने कप्तान के रूप में 100 से ज्यादा मैंचों में जीत दर्ज की थी। पॉन्टिंग ने 230 वन डे में टीम की अगुवाई की जिनमें से 165 मैचों में उन्हें जीत मिली। बोर्डर के नेतृत्व में उनकी टीम ने जो 178 मैच खेले उनमें से वह 107 में जीत दर्ज करने में सफल रही थी। धोनी इस सूची में अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैन्सी क्रोन्ये को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें