झारखंड के इस युवा बल्लेबाज ने एम एस धोनी की तरह लिखा क्रिकेट में नया इतिहास

Updated: Wed, Dec 28 2016 18:23 IST

28 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। झारखंड क्रिकेट टीम के लिए रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सत्र शानदार रहा है। 2004-05 में पहली बार रणजी खेलने वाली झारखंड की टीम ने भारतीय क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। हरियाणा के रौंदकर झारखंड ने इस सत्र के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पिछले 12 सालों में पहली बार झारखंड रणजी से सेमीफाइनल में सीट पक्की करने में सफल रही है।

इन भारतीय क्रिकेटरों ने साल 2016 में की शादी..

सेमीफाइनल में झारखंड का मुकाबला गुजरात से होगा। यह मैच 1 जनवरी 2017 से खेला जाएगा। झारखंड के खिलाड़िय़ों ने इस सत्र में टीम के शानदार प्रदर्शन का श्रेय टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। धोनी इस साल झारखंड की टीम के लिए मेंटर की भूमिका अदा कर रहे हैं। टीम के प्रमुख गेंदबाज शाहबाज नदीम ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा 'आपको हमेशा मदद मिलती है जब धोनी भाई जैसे दिग्गज खिलाड़ी आपके साथ हो।

खेल के लेकर उनक समझ गजब है और मुझे अभी भी याद है कि महाराष्ट्र के खिलाफ पिच हरा था। तब उन्होंने मुझे कहा था कि शुरुआत में बल्लेबाज पर नकेल कसके रखूं और फिर अपने मिश्रण का इस्तेमाल करूं। मैंने ऐसा ही किया और आज मेरा नाम सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं।' इसके अलावा 18 वर्षीय युवा बल्लेबाज इशान किशन ने भी धोनी की जमकर तारीफ की।

वूमेन बिग बैश में लाइव मैच के दौरान महिला खिलाड़ी हुई बुरी तरह घायल, Hospital पहुंचाया गया

इशान ने कहा, 'धोनी भाई ने नेट्स पर मुझे बल्लेबाजी करते देखा और कहा कि मुझे शुरुआत में आक्रामक शॉट खेलने से बचने की जरुरत है। धोनी भाई ने बताया कि लंबी पारी खेलने से मुझमें विश्वास बढ़ेगा और मैंने वैसा ही किया। उन्होंने मुझे अपना स्टांस बदलने की सलाह दी और जब से मैंने अपना स्टांस बदला और इस सत्र से पहले नए स्टांस के साथ खेला तो महसूस हुआ कि क्रीज पर अच्छा लग रहा है। इसके बाद से मेरी बल्लेबाजी में काफी बदलाव आया है।

कानपुर में खेली जाने वाले पहले पहले टी- 20 मैच को लेकर आई बुरी खबर, हो सकता है मैच रद्द

आपको बता दें कि इस साल शाहबाज नदीम और इशान किशन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। नदीम इस साल रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 50 विकेट चटकाए। इसके अलावा युवा इशान ने 159*, 273 और 136 रनों की बेहतरीन पारियों खेली हैं। हरियाणा के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच में भी उन्होंने 86 रन की तेजतर्रार पारी भी खेली।

BREAKING: रोहित शर्मा के फैन्स के लिए खुशखबरी, क्रिकेट के मैदान पर हुई रोहित शर्मा की वापसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें