VIDEO: 'थाला फॉर ए रीज़न', ट्रेंड पर धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरे फैंस बहुत शानदार हैं'

Updated: Sat, Oct 26 2024 10:52 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह के चलते ट्रेंड करते रहते हैं। धोनी ज्यादातर 'थाला फॉर ए रीज़न', ट्रेंड के कारण काफी सुर्खियों में रहते हैं। धोनी को थाला कहा जाता है, जो एक तमिल शब्द है जिसका अर्थ है सर या लीडर।" अब धोनी ने हाल ही में खुद इस वायरल ट्रेंड पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

धोनी हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे और जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस ट्रेंड और इसकी शुरुआत के पीछे के कारण के बारे में पता है, तो 43 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, "मुझे पता है, लेकिन मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता। मुझे नहीं पता कि ये मज़ाक में बोला जाता है या मेरी टांग खींचने के लिए है, सिर्फ़ मज़ाक है या कोई मीम है। लेकिन जो भी हो, मुझे लगता है कि मेरे प्रशंसकों ने इसे मेरे पक्ष में कर दिया है। मुझे ऐसा ही लगता है।”

धोनी ने आगे कहा, “मेरे पास शानदार प्रशंसक हैं। मुझे अपना मुंह खोलने या कुछ भी कहने की ज़रूरत नहीं है। अगर उन्हें लगता है कि कोई मुझसे पूछ रहा है, तो वो ही इसका ध्यान रखते हैं। मैं बस चुप रहता हूं और अपने जीवन का आनंद लेता हूं। मैं अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करता हूँ और यही मेरे लिए मायने रखता है।”

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि धोनी टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। धोनी की कप्तानी में, भारतीय क्रिकेट टीम ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। घरेलू सर्किट में भी धोनी की उपलब्धियां कम शानदार नहीं हैं। धोनी पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स को पांच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब दिला चुके हैं। धोनी ने पिछली बार 2023 में CSK को आईपीएल खिताब दिलाया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें