एमएस धोनी श्रीलंका सीरीज में रचेंगे इतिहास , टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी ही कर पाए हैं ऐसा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

9 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के पास बड़ा इतिहास रचने का मौका होगा। धोनी अगर इस सीरीज में 174 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लेंगे। 

धोनी ने अब तक खेले गए 309 वनडे मैचों की 266 पारियों में 57.71 की औसत से 9826 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 183 रन रहा है।  PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

 

अगर धोनी इस सीरीज में अपने 10 हजार रन पूरे कर लेते हैं तो वह ये कारनामा करने वाले वह टीम इंडिया के चौथे और भारत के 12वें बल्लेबाज बन जाएंगे। साथ ही वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले श्रीलंका के कुमार संगाकारा (14234 रन) ही ऐसा कर सके हैं।  PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें 

धोनी का 10 हजार रन पूरे करना इस बाद पर भी निर्भर करता है कि टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी करने उतारते हैं। अगर उन्हें चौथे या पांचवें नंबर पर मौका मिलता है, तो वह इस आंकड़े को छू सकते हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें