जिम्बाब्वे के खिलाफ धोनी ने बनाए कई खास रिकॉर्ड
नई दिल्ली/14 मार्च (CRICKETNMORE) । ऑकलैंड के ईडन पार्क मे हुए वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से रौंदकर इस वर्ल्ड कप में लगातार छठी जीत हासिल करी। कप्तान धोनी ने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करे। आइए नजर डालते हैं इन खास ऱिकॉर्ड्स पर...
⇒ वन डे के चौथे सबसे सफल कप्तान
जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार जीत हासिल करते ही कप्तान धोनी के नाम एक औऱ रिकॉर्ड दर्ज हो गया। धोनी न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लैमिंग को पीछे छोड़कर चौथे सफल कप्तान बन गए हैं। आज के मैच मिलाकर धोनी ने 176 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमें से 99 में टीम ने जीत हासिल करी है और 62 मैचों में हार मिली है। धोनी की कप्तानी मे जीत का प्रतिशत 60 रहा है। उनसे पहले नंबर वन पर रिकी पॉन्टिंग ( 165 जीत), दूसरे नंबर पर एलन बॉर्डर (107 जीत) और तीसरे नंबर पर हैन्सी क्रोनिए (99 जीत) हैं।
⇒ विदेशी धरती पर दूसरे सबसे सफल कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी विदेशी धरती पर जीत के मामले में दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। धोनी की कप्तानी में विदेशी धरती पर खेले गए 113 मैचों में भारत ने 61 मैचों में जीत हासिल की है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के हैन्सी क्रोनिए को पीछे छोड़ा जिनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने विदेशी धरती पर 60 मैच जीते थे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर रिकी पॉन्टिंग हैं जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी धरती पर 104 जीत दर्ज करी हैं।
⇒ क्लाइव लॉयड को छोड़ा पीछे
वर्ल्ड कप मुकाबलों में लगातार जीत के मामले में धोनी ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ दिया। धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार दसवीं जीत है। इस लिस्ट में रिकी पॉन्टिंग सबसे ऊपर हैं जिनकी कप्तानी मे ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में लगातार 24 मैच जीते हैं।
(सौरभ शर्मा/CRICKETNMORE)