धोनी ने किया खुलासा, अंतिम गेंद से पहले पांड्या से हुई क्या थी बात

Updated: Thu, Mar 24 2016 02:11 IST

23 मार्च, बेंगलुरु (Cricketnmore)। बेहद ही रोमांचक मैच में भारत ने बांग्लादेश को 1 रन से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टी- 20 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा है। आज हुए रोमांचक मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे जिसके तहत बांग्लादेश की टीम को 147 रन बनानें थे। लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी जिसके कारण भारत ने मैच 1रन विके से जीत लिया।

इस मैच का सबसे रोमांचक पल रहा अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या के द्वारा करी गई गेंदबाजी। हार्दिक पांड्या की इस निर्णायक ओवर में बांग्लादेश की टीम के 3 विकेट गिरे जिसके कारण ही बांग्लादेश की टीम लक्ष्य प्राप्त करने से चुक गई। मैच के बाद भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गेंदबाजों की तारिफ करते हुए कहा कि हमारे गेंदबाजों ने खासकर अंतिम समय में जिस धैर्य के साथ गेंदबाजी की वो बेहद ही कमाल की बात थी। धोनी ने खासकर बुमराह और पांड्या की प्रशंसा करते हुए कहा कि बुमराह ने जिस तरह से दबाव वाले क्षण में मैच के 19वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 6 रन दिए वहां से मैच ने अपना पाला बदला।

इसके अलावा धोनी ने पांड्या के बारे में कहा कि अंतिम 3 गेंद में पांड्या ने जिस धैर्यता के साथ सही लैंथ और लाइन से गेंदबाजी की उससे भारत को जीत मिली। धोनी ने इससे आगे कहा कि युवा खिलाड़ियों के लिए इतने बड़े दबाव में खेलना ही उनके अनुभव को चार चांद लगाए गा जिससे ये युवा गेंदबाज बड़े मैचों के गेंदबाज बनकर उभरेगें।


धोनी ने अंतिम ओवर के पहले नेहरा और पांड्या के साथ हुए खुद की बातचीत के बारे में बताया कि " हम बस पांड्या को फील्डिंग के अनुसार गेंदबाजी करने को कह रहे थे औऱ खासकर हमने यॉर्कर करने से पांड्या को मना किया था। नेहरा और हमारा सुझाव था कि गेंद को शॉट लैंथ के साथ ऑफ स्टंप के पास रखकर बाउंसर किया जाए। हमे पता था कि यदि हमें अंतिम ओवरों में विकेट मिल जाए तो मैच का पासा पलट सकता है।"


पांड्या ने हमारी रणनीति के अनुसार गेंदबाजी करी जिसका फायदा भारत को जीत के रूप में मिला। मैच की अंतिम गेंद के पहले भी हमने पांड्या को इसी लाइन और लैंथ के हिसाब से गेंदबाजी करने को कहा था और हार्दिक ने बेहह दी शांत और बिना दबाव में आकर गेंद सही दिशा में की। हार्दिक के लिए यह मैच बहुत कुछ सिखने वाला रहा है। इस अनुभव के सहारे हार्दिक बड़े मैचों के खिलाड़ी बनकर उभरेगें।

धोनी आगे  ये भी कहा कि हार्दिक को उनके गेंदबाजी स्टाइल के क्षमता के अनुसार गेंदबाजी करने को कहा और साथ ही उन्हों ये भी कहा गया कि ये 20वां ओवर में जिसके लिए तुम अपनी गेंदबाजी के दौरान ज्यादा से ज्यादा समय ले सकते हो, अब जुर्माना नहीं लग सकता है। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें