इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एमएस धोनी कराएगें शिखर धवन की वापसी..

Updated: Tue, Dec 27 2016 20:57 IST

27 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ 4- 0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 15 जनवरी से करनी वाली है। ऐसे में हफ्ता के लिए बेंगलुरु में भारतीय टीम का अभ्यास कैंप लगाया जा रहा है।  बेहद खूबसूरत है मनोज तिवारी की वाइफ, जरूर देखें

जहां वनडे और टी- 20 टीम के कप्तान धोनी भी शामिल होगें लेकिन धोनी इस अभ्यास कैंप को बीच में ही छोड़कर चले जाएगें। इसके पीछे कारण ये है कि धोनी अध्यक्ष एकादश के बोर्ड के साथ मिलकर इंग्लैंड के खिलाफ 2 अभ्यास मैच खेलने हैं।

BREAKING: इस टीम ने कोहली को बनाया अंतर्राष्ट्रीय वनडे टीम का कप्तान

इसके अलावा रवींद्र जडेजा, अश्विन और जयंत यादव को हो सकता है वनडे सीरीज और टी- 20 से आराम दिया जाए। क्योंकि इंग्लैंड के बाद भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारत के लिए वनडे सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। भारत के लिए करूण नायर और मनीष पांडे वनडे टीम में जगह बना सकते हैं।

मोहम्मद शमी की जगह यह गेंदबाज होगा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल

शिखर धवन भी इंग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मैच में  खेल सकते हैं। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान धवन चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से शिखर भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि चोट के बाद धवन ने रणजी मैच खेले हैं लेकिन चयनकर्ता चाहेंगें कि इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलकर अपने फिटनेट को पूरी तरह से साबित करे।

मोहम्मद शमी, रहाणे और रोहित शर्मा के बाद 2 बड़े भारतीय खिलाड़ी भी हुए वनडे सीरीज से बाहर

अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ता कैसी टीम तैयार करते हैं। इन खिलाड़ियों ने की साल 2016 में शादी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें