27 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरूआत 15 जनवरी से होने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए कोच अनिल कुंबले ने बेंगलुरु में एक हफ्ते का कैंप लगाने वाले हैं। लेकिन महेंद्र सिंह धोनी एंड कपंनी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे बड़ा झटका लगा है गेंदबाज मोहम्मद शमी का वनडे टीम से बाहर होना। अब देखना होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी की जगह कौन से भारतीय गेंदबाज लेते हैं।
मोहम्मद शमी, रहाणे और रोहित शर्मा के बाद 2 बड़े भारतीय खिलाड़ी भी हुए वनडे सीरीज से बाहर
इशांत शर्मा: मोहम्मद शमी की जगह वनडे टीम में इशांत शर्मा शामिल हो सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शर्मा ने खासा प्रभावित किया था। ऐसे में इस अहम सीरीज में इशांत शर्मा को मौका मिलता है तो इस अवसर को शर्मा भूनाना चाहेगें।