भारतीय क्रिकेट टीम टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का नाम पद्मश्री सम्मान के लिए घोषित किया गया है। रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने कहा कि उसने देश का नाम रोशन किया है और इस सम्मान को पाने का हकदार है।
आईएएनएस से विशेष बातचीत में दिनेश लाड ने कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि लोग मुझे अब पद्मश्री रोहित शर्मा के कोच के रूप में जानेंगे। मैं जिस छोटे बच्चे को अपने स्कूल में लाया था, वो इतना बड़ा क्रिकेटर बना और अब देश का बड़ा सम्मान उसे मिलने वाला है। यह सब सोचकर बहुत अच्छा लग रहा है।"
उन्होंने कहा, "रोहित ने देश का नाम रोशन किया है। उसने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जिताया है। बतौर बल्लेबाज कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह इस सम्मान के योग्य हैं और मैं भारत सरकार का आभार जताता हूं कि उन्होंने रोहित का नाम इस सम्मान के लिए चुना।"