77वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम पद्मश्री सम्मान के लिए चुना। हरमनप्रीत कौर का नाम पद्मश्री सम्मान के लिए चुने जाने पर उनके पिता हरमिंदर सिंह भुल्लर ने खुशी जताई है और सरकार का इस सम्मान के लिए आभार जताया है।
आईएएनएस से बात करते हुए हरमिंदर सिंह भुल्लर ने कहा, "मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि सरकार ने बेटी का नाम पद्मश्री सम्मान के लिए घोषित किया है। मैं देशवासियों से यही कहना चाहूंगा कि आप अपने बच्चों को भी आगे बढ़ने का मौका दें। खेल हो या पढ़ाई का क्षेत्र, मौका मिलने पर आपके बच्चे भी आपका नाम रोशन करेंगे।"
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीता था। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का यह पहला आईसीसी खिताब था। इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर ने बतौर कप्तान और बल्लेबाज प्रेरणादायी प्रदर्शन किया था। इसी वजह से भारत सरकार ने उनका नाम पद्मश्री सम्मान के लिए चुना है। हरमनप्रीत कौर को 2017 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।