WATCH: 'अब CSK के पास नया कप्तान है', एंकर ने रचिन रविंद्र से पूछा सवाल लेकिन धोनी ने दिया जवाब

Updated: Thu, Mar 28 2024 14:20 IST
Image Source: Google

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने आईपीएल 2024 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं और ऐसा लग रहा है कि वो इस सीज़न में भी जीत से कम कुछ नहीं चाहते। एमएस धोनी ने बेशक कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है लेकिन ये टीम बिल्कुल उसी तरह खेल रही है जैसे धोनी की कप्तानी में खेलती थी। हालांकि, फैंस को अभी भी खुद को याद दिलाना पड़ता है कि धोनी अब इस टीम के कप्तान नहीं हैं और धोनी ने खुद एक इवेंट के दौरान ये बोल दिया कि अब सीएसके के पास एक नया कप्तान है।

एक प्रमोशनल इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एमएस धोनी को एंकर को ये याद दिलाना पड़ा कि वो अब चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान नहीं हैं। इस इवेंट में धोनी के अलावा रचिन रविंद्र और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी मौजूद थे और जब एंकर ने रचिन से गुजरात के खिलाफ मैच में उनके द्वारा ड्रॉप किए गए कैच पर धोनी का रिएक्शन पूछा तो धोनी ने खुद ही जवाब दे दिया।

एंकर ने रचिन से पूछा, "जब आपसे कैच छूट गया, तो क्या आपने एमएस की ओर देखा? उन्होंने कैसे प्रतिक्रिया दी, उन्होंने आपसे क्या कहा?"

एमएस धोनी ने रचिन के जवाब देने से पहले ही हस्तक्षेप किया और कहा, "वैसे, अब सीएसके के पास एक नया कप्तान है। ये (मसल मेमोरी) वहां है। लेकिन, मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो बहुत अधिक प्रतिक्रिया करता है, खासकर जब कोई अपना पहला गेम या दूसरा गेम खेल रहा हो। मुझे लगता है कि रुतु (रुतुराज) बिल्कुल वैसा ही है। लेकिन उसे (रचिन) मैदान के चारों ओर घूमते हुए देखना मजेदार था।''

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि रचिन रविंद्र, जिन्हें दिसंबर में आईपीएल नीलामी में 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, सुपर किंग्स के लिए शुरुआती दो मैचों में शानदार रहे हैं। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी ने सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद टीम को दोनों मैचों में शानदार शुरुआत दी है और फैंस के साथ-साथ उनकी टीम को भी डेवोन कॉनवे की अनुपस्थिति बिल्कुल भी महसूस नहीं हुई है। ऐसे में सीएसके के फैंस फिलहाल यही दुआ कर रहे हैं कि रविंद्र अपने इस फॉर्म को आगे आने वाले मैचों में भी जारी रखें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें