19 सितंबर। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के मैच में पाकिस्तान को निर्धारित 43.1 ओवरों में 162 रनों पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने असरदार साबित नहीं हो सके। स्कोरकार्ड
पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 47 रन बाबर आजम ने बनाए। शोएब मलिक ने 43 रनों का योगदान दिया। फहीम अशरफ ने अंत में 21 रनों का उपयोगी योगदान दिया। मोहम्मद आमिर 18 रनों पर नाबाद लौटे।
भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह को दो और कुलदीप यादव को एक सफलता मिली। स्कोरकार्ड
Advertisement