कानपुर T 20 में धोनी ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, जिसे धोनी जल्द भूलना चाहेगें

Updated: Fri, Jan 27 2017 18:49 IST

27 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कानपुर में खेले गए पहले टी – 20 में भारत को 7 विकेट स करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। कल हुए मैच में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से धराशाई हो गई। साल 2019 वर्ल्ड कप में नहीं क्वालिफाई कर पाएगा

भारत के तरफ से सिर्फ धोनी और रैना ने सधी हुई बल्लेबाजी की। कप्तान के तौर पर पहला टी- 20 मैच खेल रहे कोहली भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और केवल 29 रन ही बना पाए। टी- 20 धोनी ने बनाया सबसे अनचाहा रिकॉर्ड आगे क्लिक करके जाने..

 

कानपुर में खेले गए मैच में धोनी ने 27 गेंद पर 36 रन की पारी खेली। अपनी छोटी सी पारी में धोनी ने 3 चौके जमाए। कानपुर में धोनी भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज रहे। VIDEO: पहले T20 में सुरेश रैना अपनी फील्डिंग से क्रिकेट जगत को किया हैरान..

ऐसे करने के बाद भी धोनी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया। धोनी टी- 20 में 4 दफा मैच में भारत के सर्वोच्च स्कोर वाले खिलाड़ी बननें में कामयाब रहे हैं लेकिन चारों दफा भारत को उस मैच में हार का सामना करने पड़ा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कानपुर टी- 20 बतौर खिलाड़ी टी- 20 में धोनी ने 7 वां टी- 20 मैच खेला है। भारत के स्टार खिलाड़ी के पिता का निधन, टीम इंडिया को छोड़कर पहुंचे घर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें