धोनी का 14 नंबर और 30 सितंबर का गजब कनेक्शन, माही ने फिर दोहराया इतिहास
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने चिर-परिचित अंदाज में गुरुवार (30 सितंबर) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में छक्का जड़कर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई। चेन्नई आईपीएल के 14वें सीजन में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बनी। धोनी की इस मैच में खेली गई पारी के चलते एक गजब संयोग बन गया।
आईपीएल 14 के इस मैच में धोनी ने 11 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 14 रन बनाए।
धोनी ने ठीक 12 साल पहले 30 सितंबर को जोहानसबर्ग में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में ट्रैविस डॉवलिन के रूप में अपना एकमात्र इंटरनेशनल विकेट हासिल किया है।
धोनी ने इस मुकाबले में डॉवलिन को 14 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया था। मजेदार बात यह थी कि धोनी ने इस मुकाबले में 2 ओवर गेंदबाजी की थी और कुल 14 रन दिए थे।
इसके अलावा धोनी की जीवन पर बनी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी भी ठीक पांच साल पहले 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। टीम ने अब तक खेले गए 11 मैचों में से 9 में जीत हासिल की और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है।