अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान बिग बैश लीग में इस टीम के लिए खेलेंगे, हो गया एलान

Updated: Fri, Oct 12 2018 12:08 IST
Google Search

12 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान बिग बैश लीग 2018-19 में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 18 वर्षीय मुजीब इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग औऱ इंग्लैंड टी-20 ब्लास्ट में भी खेल चुके हैं। 

वह ब्रैंडन मैकुलम के बाद इस साल ब्रिस्बेन की टीम में शामिल होने वाले दूसरे इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

ब्रिस्बेन के साथ जुड़ने पर मुजीब ने कहा,“एक बार अपने देश के लिए खेलने के बाद मेरा सपना था कि मै आईपीएल, काउंटी क्रिकेट और बिग बैश लीग में खेलूं। मैंने इनमें से दो चीजें हासिल कर ली हैं औऱ मैं बहुत रोमांचित हूं। मैं मैं हीट में हर किसी के साथ मिलकर और ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए उत्सुक हूं।”

ब्रिस्बेन हीट की टीम

मैक्स ब्रायंट, जो बर्न्स, बेन कटिंग, ब्रेंडन डॉगेट, सैम हेज़लेट, मार्नस लैबसचगने, जोश लालोर, क्रिस लिन, ब्रैंडन मैकुलम (इंटरनेशनल), जेम्स पैटिन्सन, जिमी पीरसन, जैक प्रेस्टविज, मैथ्यू रेंशॉ, एलेक्स रॉस, मार्क स्टेकेटी, मिच स्विपसन , मुजीब उर रहमान (इंटरनेशनल)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें