मुजीब उर रहमान ने आईपीएल में बनाया गजब का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

मोहाली, 8 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रविवार को आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमें इस सीजन में नए कप्तान के साथ उतर रही हैं। स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि आज किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन में 17 साल के मुजीब उर रहमान को खेलने का मौका मिला है।

अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान ऑफ स्पिनर हैं और आज आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं। मुजीब उर रहमान ने आईपीएल में डेब्यू करते हुए एक दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

मुजीब उर रहमान आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। इसके साथ - साथ मुजीब उर रहमान आईपीएल में खेलने वाले पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिनका जन्म 21वीं सदी में हुआ है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

गौरतलब है कि मुजीब उर रहमान का जन्म 28 मार्च 2001 को हुआ है। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए गेंदबाजी करते हुए मुजीब उर रहमान ने कोलिन मुनरो को अपनी शानदार गेंद पर आउट कर पवेलियन भेज दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें