W,W,W,W: Shardul Thakur ने छत्तीसगढ़ के बैटिंग ऑर्डर को किया तहस-नहस, क्या अब होगी India की ODI टीम में वापसी?
भारत में 50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) खेली जा रही है जहां सोमवार, 29 दिसंबर को मुंबई की टीम ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ महज़ 24 ओवर में 143 रनों का लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच मुंबई के कैप्टन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) तो बल्लेबाज़ों के काल ही बन गए और उन्होंने छत्तीसगढ़ के टॉप-ऑर्डर को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर भारतीय ODI टीम का दरवाजा खटखटाया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि विजय हजारे ट्रॉफी के इस मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के लिए 5 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट झटके। खास बात ये है कि इस दौरान शार्दुल ने 1 मेडन ओवर भी डाला और छत्तीसगढ़ के पहले चार खिलाड़ी अनुज तिवारी (00), आशुतोष सिंह (06), मयंक वर्मा (03) और संजीत देसाई (01) को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
मुंबई के कैप्टन का ये प्रदर्शन साल 2026 में जनवरी के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले आया है। खबरों के अनुसार टीम इंडिया की मैनेजमेंट भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में हार्दिक पांड्या को आराम दे सकती है। ऐसे में हो सकता है कि हार्दिक की जगह अब शार्दुल को बतौर ऑलराउंडर स्क्वाड में चुना जाए और उनकी वनडे इंटरनेशनल में वापसी हो। शार्दुल ने साल 2023 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था।
जान लें कि विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अब तक शार्दुल ने अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाया है और वो मुंबई के लिए 3 मैचों में 7.50 की कमाल की औसत से बॉलिंग करके 8 विकेट चटका चुके हैं। गौर करने वाली बात ये भी है कि इसी बीच शार्दुल का इकोनॉमी रेट भी सिर्फ 3.33 है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय चयनकर्ता मुंबई के इस अनुभवी ऑलराउंडर को न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में चुनते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि शार्दुल की कैप्टेंसी वाली मुंबई की टीम विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ग्रुप सी का हिस्सा है जहां वो अपने शुरुआती तीनों मैचों में जीत हासिल करके 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर मौजूद है।