मुंबई ने सिर्फ 4 गेंद में जीता वनडे मैच,फ्लॉप चल रही नागालैंड ने 17.4 ओवर में बनाए थे सिर्फ 17 रन
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए वुमेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई की टीम ने सिर्फ 4 गेंद में नागालैंड को हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड की टीम की शुरूआत बहुत की खराब रही और दहाई के आंकड़े तक पहुंचने से पहले आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई।
नागालैंड के टॉप 4 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। सरीबा ने सबसे ज्यादा 9 रन की पारी खेली। टीम के 6 खिलाड़ी 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे। जिसके चलते नागालैंड 17.4 ओवर में सिर्फ 17 रन ही बना पाई, जिसमें 3 रन एक्सट्रा के शामिल थे।
मुंबई के लिए सयाली सतघारे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.4 ओवरों में सिर्फ 5 रन देकर 7 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में मुंबई के लिए एशा ओझा (नाबाद 13) और वृषाली भगत (नाबाद 6) की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर 4 गेंद में जीत दिला दी। मुंबई की जीत में एक रन एक्स्ट्रा का भी शामिल था।
बता दें कि इससे पहले सोमवार (15 मार्च) को खेले गए मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने नागालैंड को 2.4 ओवरों में हरा दिया था। नालागैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.5 ओवरों में सिर्फ 27 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मध्य प्रदेश ने 16 गेंद में बिना कोई विकेट गवांए मुकाबला जीता था।