मुंबई क्रिकेट को एडवांस कोचिंग की जरूरत : दिलीप वेंगसरकर

Updated: Tue, Feb 10 2015 07:54 IST

मुम्बई, 04 फरवरी (CRICKETNMORE) । भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने मुंबई क्रिकेट के गिरते स्तर पर चिंता जताते हुए कहा है कि एडवांस कोचिंग बेहद जरूरी है। वेंगसरकर ने‘एक्सीलैंस इन क्रिकेट’ के लांच पर कहा, ‘‘ मुंबई क्रिकेट को एडवांस कोचिंग की जरूरत है। आईपीएल से बड़ी तादाद में कोच सामने आने लगे हैं लेकिन पता नहीं वह युवा क्रिकेटरों को सही ज्ञान भी दे पा रहे हैं या नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले दो तीन साल में मुंबई क्रिकेट का काफी पतन हुआ है। अजित वाडेकर की कप्तानी में मुंबई ने लगातार 16 साल रणजी खिताब जीता। मैं दुआ करता हूं कि वे दिन वापिस लौटे। हमें उन्हें लौटाना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे में एडवांस कोचिंग जरूरी है। बिशन सिंह बेदी, ईरापल्ली प्रसन्ना जैसे कई पूर्व खिलाड़ी हैं जो बहुत अच्छे कोच भी हैं। उम्मीद है कि वे युवा क्रिकेटरों को बखूबी तैयार करेंगे।’’ वेंगसरकर ने क्रिकेटरों को नौकरी मिलने में मदद के लिये कारपोरेट लीग फिर शुरू करने की भी पैरवी की।

(ऐजंसी)

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें