आईपीएल 2018 के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन, जानिए

Updated: Wed, Apr 04 2018 14:16 IST

4 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है। मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल का खिताब 3 दफा जीत चुकी है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ किन - किन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। आईए जानतैं हैं..

 

ओपनर के तौर पर ईविन लुईस और ईशान किशन ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा भले ही इंटरनेशनल टी- 20 क्रिकेट में ओपनर की भूमिका निभाते हैं लेकिन मुंबई इंडियंस की बात आती है तो वो अपनी बल्लेबाजी क्रम को नीचे कर लेते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

इसके साथ - साथ सूर्यकुमार यादव को नंबर 4 पर बल्लेबाजी कराई जा सकती है तो वहीं वेस्‍टइंडीज के केरोन पोलार्ड को नंबर 5 पर बल्लेबाजी कराई जा सकती है। दोनों बल्लेबाजों के ऊपर मुंबई इंडियंस की मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजी को सशक्त करनी की जिम्मेदारी होगी।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग को भी मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। बेन कटिंग का स्ट्राइक रेट टी- 20 क्रिकेट में 155.58 का है। ऐसे में बेन कटिंग के पास आखिरी ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी होगी।

क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2018 में काफी अहम होने वाले हैं। दोनों का परफॉर्मेंस मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2018 में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

 

स्पिनर के तौर पर लेग स्पिनर राहुल चहर को मौका मिलने वाला है। ये देखना होगा कि राहुल चहर अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों पर दबाव बना पाते हैं या नहीं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इसके साथ - साथ तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो पेट कमिंस और जसप्रीत बूमराह का प्लेइंग इलेवन में खेलना तय है। 

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईविन लुईस, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, राहुल चहर, पेट कमिंस और जसप्रीत बूमराह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें