रोहित शर्मा ने CSK के खिलाफ मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय क्रिकेटर बने
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार (1 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। यह रोहित के टी-20 करियर का 350वां मुकाबला है। रोहित टी-20 क्रिकेट में 350 मैच खेलने वाले भारत के पहले और दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मामले में उनसे आगे कीरोन पोलार्ड (540), ड्वेन ब्रावो (478), क्रिस गेल (423),शोएब मलिक (417), रवि बोपारा (372), ब्रैडन मैकुलम (370), रयान टेन दशकाटे (369), सुनील नारायण (355), आंद्रे रसेल (355), सोहेल तनवीर (355), डेनियल क्रिश्चियन (350) ने ही इतन मैच खेले हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले के मामले में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 338 मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर सुरेश रैना (331), चार पर दिनेश कार्तिक (317) और पांचवें नंबर पर विराट कोहली (311) हैं।
बता दें कि इस मुकाबले में अगर रोहित 4 चौके मार लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में 400 छक्क मारने वले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही चिर-प्रतिद्वंदी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।