IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने बनाए 162 रन, गेंदबाजों के दम पर CSK की शानदार वापसी

Updated: Sat, Sep 19 2020 21:31 IST
Image Credit: BCCI

सौरभ तिवारी और क्विंटन डी कॉक की पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने शनिवार को आबू धाबी में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए रनों का लक्ष्य दिया है। मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरूआत शानदार रही। रोहित शर्मा औऱ क्विंटन डी कॉक की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.4 ओवरों में 46 रन जोड़े। लेग स्पिनर पीयूष चावला ने रोहित को आउट कर इस आईपीएल का पहला विकेट लिया। इसके बाद 48 रन के कुल स्कोर पर सैम कुरेन ने डी कॉक को पवेलियन रास्ता दिखाया। रोहित ने 10 गेंदों में 12 और डी कॉक ने 20 गेंदों में 33 रन बनाए।

इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव तिवारी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। तिवारी ने 31 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। 15वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने तिवारी और हार्दिक पांड्या (14) को आउट कर चेन्नई की दोबारा मैच में वापसी कराई। अंत में लुंगी एंगिडी ने तीन विकेट हासिल कर मुंबई को पूरी तरफ बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ नहीं कर सका।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लुंगी एंगिडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए हैं। रविंद्र जडेजा,दीपक चाहर ने 2-2, वहीं सैम कुरेन और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट हासिल किया है। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें