IPL 2020: रविचंद्रन अश्विन ने की क्रुणाल पांड्या को मांकड़ करने की कोशिश, मुंबई इंडियंस ने कहा 'बेटा मस्ती नहीं'
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया। इस मैच में मुंबई के बल्लेबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की खबर लेते हुए मैदान कर हर ओर चौके और छक्कों की बारिश की।
हालांकि मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसी घटना हुई है जो फिर सुर्खियों में रही। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जो पिछले कुछ सालों से बल्लेबाजों को मांकडिंग (Mankading) करने के लिए चेतावनी देते आए हैं, उन्होंने मुंबई इइंडियंस के खिलाफ इस बड़े मुकाबले में फिर उसी चीज को दोहराया।
मुंबई के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के आउट होने के बाद टीम के टीम के तरफ से बल्लेबाजी करने आये क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)। तब क्रुणाल ने एक भी गेंद नहीं खेली थी और वो दूसरे छोर पर खड़े थे।
यह घटना मुंबई की पारी के 13वें ओवर में हुई। पहली गेंद पर पोलार्ड को आउट करने के बाद चौथी गेंद पर अश्विन ने सोचा कि गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज छोड़ रहे क्रुणाल को वो मांकड़ आउट कर दे। लेकिन क्रुणाल पांड्या भी वहां चालक और मुस्तैद थे और उन्होंने अपना बल्ले क्रीज के अंदर ही रखा था।
इसके बाद मुंबई इंडियंस की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अश्विन को इस हरकत के बाद ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करने के लिए क्रुणाल पांड्या की एक 'GIF' पोस्ट को जिसमें लिखा था 'बेटा मस्ती नहीं'। उन्होंने इस ट्वीट में दिल्ली के इस स्पिनर के नाम के साथ लिखा कि जब अश्विन ने क्रुणाल पांड्या को 'Mankad' करने की कोशिश की।
हालांकि इस सीजन में अश्विन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज एरॉन फिंच जब गेंद करने से पहले ही क्रीज के बाहर निकल गए थे तो अश्विन ने उन्हें केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया था।