MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी मुंबई इंडियंस,संभावित प्लेइंग XI और रिकॉर्ड

Updated: Wed, Apr 28 2021 22:47 IST
Cricket Image for IPL 2021, प्रीव्यू: राजस्थान रॉयल्स को हराकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी मुंबई इंड (Mumbai Indians (Image Source: Google))

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस गुरुवार को यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के 14वें सीजन के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। मुंबई को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ नौ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उससे पहले टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने छह विकेट से हराया था।

दूसरी तरफ, इस सीजन में राजस्थान के प्रदर्शन में भी अनिरंतरता देखने को मिली है। मुंबई की तरह राजस्थान ने भी अपने पांच मैचों में से सिर्फ दो जीते हैं। लेकिन उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ छह विकेट से जीत मिली है।

राजस्थान के पास सीमित संख्या में विदेशी खिलाड़ी बचे हैं। जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स चोटिल होने के कारण लीग से बाहर हो चुके हैं। लियाम लिविंगस्टोन और एंड्रयू टाई बायो बबल का हवाला देकर स्वदेश लौट चुके हैं। टीम के पास अब केवल चार ही विदेशी खिलाड़ी बचे हैं।

वहीं, मुंबई का मध्यक्रम का चलना उसकी सबसे चिंता रही है। कोटला की स्पिन वाली पिच पर उसका अनुभव कुछ काम आ सकता है। टीम के बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

 

दोनों टीमों के खाते में चार चार अंक है। लेकिन मुंबई का नेट रन रेट राजस्थान से बेहतर है और उसे यहां जीत का दावेदार माना जा रहा है।

एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड ( MI vs RR Head to Head)

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में कुल 23 मैच खेले गए हैं। जिसमें मुंबई और राजस्थान ने 11-11 मैच जीत हैं, जबकि एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है। पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो राजस्थान ने चार और मुंबई ने एक मैच जीता है। 

टीमें (संभावित) :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड,क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर,सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), रियान पराग, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल,डेविड मिलर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें