चेक बाउंस के मामले में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को हाइकोर्ट ने भेजा समन

Updated: Fri, Jul 28 2017 17:24 IST
मुनाफ पटेल ()

28 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल को दिल्ली हाइकोर्ट ने चेक बाउंस होने के एक मामले में समन भेजा है। दिल्ली निवासी सुनील कुमार अग्रवाल की शिकायत पर मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवारिया ने यह आदेश दिया।

अग्रवाल ने पिछले महीने 25.50 लाख रुपए का चेक बाउंस होने के मामले में निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ शिकायत की थी। भारतीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल इस फर्म के निदेशकों में से एक हैं। 

कोर्ट ने इस मामले में मुनाफ और अन्य लोगों के खिलाफ धारा 138 के तहत मुकदमा दायर किया है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

मुनाफ पटेल 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन लगातार चोटिल होने के कारण वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। वह आईपीएल से भी तीन सीजन तक बाहर रहे, 2017 में उन्हें गुजरात लायंस ने अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर सके।

मुनाफ ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 35 विकेट, 70 वन-डे मैचों में 86 विकेट केवल 3 टी-20 मैचों में तीन विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वन डे मैच सितंबर 2011 में खेला था।ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें