बड़ा खुलासा: भारत के पास मुरली विजय के अलावा कोई और नियमित ओपनर बल्लेबाज नहीं..
6 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 8 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा। भारत की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और चौथा टेस्ट मैच जीतकर कोहली एंड कंपनी सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी।
PHOTOS: शाहरूख खान की इस खूबसूरत कोस्टार के प्यार में गिरफ्तार हुए जहीर खान, देखें EXCLUSIVE PIC
चौथे टेस्ट मैच से पहले भारत की टीम के लिए बड़ी चुनौती है ओपनिंग बल्लेबाज की खोज करना। हालांकि पार्थिव पटेल ने 8 साल बाद क्रिकेट में वापसी कर कमाल कर दिया और दोनों पारियों में एक अर्धशतक और 42 रन की पारी खेली थी।
इस समय भारतीय टीम के पास मुरली विजय के रूप में नियमित ओपनर बल्लेबाज हैं जो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाते हैं। मुरली विजय के अलावा केएल राहुल, गौतम गंभीर, शिखर धवन और पार्थिव पटेल जैसे ओपनर बल्लेबाज भारत के पास विकल्प के तौर पर मोजूद हैं।
BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से एक और दिग्गज भारतीय खिलाड़ी बाहर
भारत की टीम में ओपनर की बात की जाए तो रेगुलर तौर पर सिर्फ मुरली विजय ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो भारत की टेस्ट टीम में लगातार ओपनर के तौर पर खेल रहे हैं।
मुरली विजय के टेस्ट करियर पर एक नजर ...
मुरली विजय ने 2011 से पहले 12 टेस्ट मैच की 22 पारियों मे विजय ने 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाते हुए 609 रन बनाए हैं। पिछले 4 सालों में विजय का बल्लेबाजी औसत 30.45 का रहा है।
लेकिन साल 2011 के बाद विजय की बल्लेबाजी में काफी बदलाव आया है । साल 2013- 15 में 25 टेस्ट मैच में 45 पारियों में कुल 2021 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। इन 2 सालों में विजय का बल्लेबाजी औसत 45.93 का रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले धोनी के लिए बुरी खबर, बाहर हो सकते हैं वनडे सीरीज से..
साल 2016 मे विजय ने 8 टेस्ट की 13 पारियों में 385 रन बनाए हैं। इस साल विजय ने 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं। अबतक साल 2016 में विजय का बल्लेबाजी औसत 29.61 का है।
भारत और भारत से बाहर मुरली विजय का परफॉर्मेंस
मुरली विजय ने भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए अबतक 21 टेस्ट खेलते हुए 1467 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 4 शतक जमाए हैं।
विदेशी धरती पर मुरली विजय ने अबतक 24 टेस्ट मैचों में 3 शतकों के साथ 1548 रन जमाए हैं।
मुरली विजय ने खुद को ओपनर के तौर पर साबित कर दिया है। साल 2016 में मुरली विजय भारत के उन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल भी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए सबसे ज्यादा गेंद का सामना किया है।
रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
मुरली विजय 13 पारियां खेलते हुए 934 गेंद का सामना कर चुके हैं। अश्विन ने 1119 गेंद खेली है, कोहली के इस साल 1642 गेंद का सामना किया है। पहले नंबर पर सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड है। पुजारा ने सबसे ज्यादा 1593 गेंद का सामना इस साल कर चुके हैं।
इसके साथ – साथ मुरली विजय साल 2016 के उन ओपनर बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हैं जिनका औसत शानदार रहा है।
मुरली विजय ने 13 पारियों में 29.61 की बल्लेबाजी औसत के साथ 385 रन बनाए हैं। मुरली विजय टॉप 10 लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं। औसत के मामले में इस साल पाकिस्तान के अजहर अली का नाम सबसे आगे हैं। अजहर अली का औसत टेस्ट क्रिकेट में इस साल 65.80 का है।
ओवरऑल मुरली विजय ने अबतक 45 टेस्ट मैच में 78 पारियों में कुल 3015 रन बनाए हैं। जिसमें 14 पचास और 7 अर्धशतक शामिल है।
युवराज ने की शादी तो वहीं दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने तोड़ दिया युवी का 6 गेंद पर 6 छक्के का रिकॉर्ड
मुरली विजय ने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2008 में खेला था। अपने पहले मैच में मुरली विजय ने पहली पारी में 33 और दूसरी पारी में 41 रन बनाए थे। विजय ने ओपनिंग के तौर पर टीम में आए थे। ...
उम्मीद है मुरली विजय के जैसा ही भारत को एक नियमित ओपनर मिले जो विजय का साथ देने की मद्दा रखता हो...