मुशफिकुर ने की बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर सराहना

Updated: Sun, Jul 26 2015 12:28 IST

चटगांव, 26 जुलाई -| बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चटगांव में हुए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजों के प्रदर्शन पर खुशी जताई। एक न्युज वेबसाईट के अनुसार, बांग्लादेश के युवा गेंदबाजों ने जिस तरह चटगांव टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के विश्व स्तरीय बल्लेबाजों को पहली पारी में 248 रनों पर समेट दिया, वह वास्तव में काबिलेतारीफ रही।

इससे पहले पाकिस्तान और भारत के खिलाफ अपने गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन से मुशफिकुर काफी हताश थे। लेकिन जहूर चौधरी स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट के बाद उनकी प्रतिक्रिया बिल्कुल बदली हुई नजर आई।

मुशफिकुर ने कहा, "पहले टेस्ट में उन्होंने इतनी शानदार गेंदबाजी की है कि यदि वे अब सिर्फ दो विकेट ही चटकाते हैं तो भी मैं नाराज नहीं होउंगा। जिस तरह उन्होंने गेंदबाजी की वह वास्तव में टेस्ट क्रिकेट के बिल्कुल मुफीद है।"

मुशफिकुर ने अपने युवा गेंदबाजों के रवैये की भी सराहना की।

उन्होंने कहा, "कोई भी ड्रॉ के लिए टेस्ट नहीं खेलता। इसलिए आपको इसी रणनीति को बनाए रखना होगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि प्रतिद्वंद्वी टीम जिम्बाब्वे है या कोई और।"

मुस्ताफिजुर रहमान बांग्लादेश के नए स्टार तेज गेंदबाज बनकर उभरे हैं। मुशफिकुर को भी पूरा भरोसा है कि एकदिवसीय क्रिकेट की ही तरह मुस्ताफिजुर टेस्ट क्रिकेट में भी उतने ही सफल होंगे।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें