मुश्फिकुर रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में रचा बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने
11 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने बड़ा इतिहास रच दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मुश्फिकुर नाबाद 81 रन बनाकर लौटे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3 हजार रन भी पूरे कर लिए। मुश्फिकुर टेस्ट क्रिकेट में तीन हजार रन बनाने वाले बांग्लादेश के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
उनसे पहले उनसे पहले तमीम इकबाल ( 3467 रन), शाकिब अल हसन (3295 रन) और हबीबुल बशर (3026) ही बांग्लादेश की तरफ से ये कारनाम कर पाए हैं। मुश्फिकुर ने तेज गेंदबाज इशांत शर्मा द्वारा डाले गए दिन के आखिरी ओवर के पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर यह उपलब्धि हासिल की। फिक्सिंग के लिए शरजील खान को मिले इतने लाख रूपए
कप्तान मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 81) और मेहदी हसन मिराज (नाबाद 51) ने सातवें विकेट के लिए 87 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए भारत के खिलाफ चल रहे इकलौते टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को बांग्लादेश का संघर्ष जारी रखा है। बांग्लादेश हालांकि अभी भी भारत से 365 रन पीछे है और फॉलोऑन के खतरे से नहीं निकल सका है। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे दिन अश्विन चुके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनानें से, चौथे दिन रच सकते हैं इतिहास