मुस्ताफिजुर 'खुले दिमाग' के साथ आईपीएल खेलने को तैयार

Updated: Thu, Apr 07 2016 18:47 IST

ढाका, 7 अप्रैल (Cricketnmore): बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए तैयार हैं। एक न्यूज वेबसाईट के मुताबिक, युवा गेंदबाज ने अपने लिए कोई लक्ष्य तय नहीं किया है लेकिन वह आईपीएल में खेलने को लेकर चिंतित नहीं हैं। 

वह सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और नए गुण सीखना चाहते हैं। 

मुस्ताफिजुर को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है, जिसे अपना पहला मैच 12 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेलना है। 

मुस्ताफिजुर ने कहा, "इसमें सोचने वाली क्या बात है। मैं किसी भी बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मैं जाता हूं और खेलता हूं, इसके सिवा कुछ नहीं।" 

मुस्ताफिजुर ने भारत के खिलाफ खेली गई श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को श्रृंखला में मात देने में अहम भूमिका निभाई थी। 

उनके इस प्रदर्शन से खुश होकर हैदराबाद के मेंटर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वी.वी.एस लक्ष्मण ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने कमेंट्री करते हुए मस्ताफिजुर की कई बार तारीफ भी की, लेकिन दोनों कभी मिले नहीं। 

मुस्ताफिजुर ने कहा, "मेरी ना इंग्लिश अच्छी है ना हिन्दी इसलिए शायद हम कभी मिल नहीं पाए।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें