अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से यह दिग्गज हुआ बाहर, फैन्स को झटका

Updated: Tue, May 29 2018 18:10 IST
google search

ढाका, 29 मई| बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान बाएं पैर की ऊंगलियों में चोट के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। 22 साल के मुस्ताफिजुर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के दौरान चोट लग गई थी। वह मुम्बई टीम का हिस्सा थे। आईपीएल समाप्त होने के बाद वह राष्ट्रीय टीम के अभ्यास शिविर से जुड़े थे, लेकिन उन्हें टीम के साथ जुड़ने की अनुमति नहीं दी गई। 

PHOTOS आईपीएल 2018 के सबसे बेस्ट मोमेंट, जानिए

वेबसाइट आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के हवाले मंगलवार को कहा, "जांच के बाद पता चला है कि मुस्ताफिजुर की ऊंगलियों में अभी भी चोट है और वह कुछ सप्ताह और क्रिकेट से बाहर रहेंगे।" 

बोर्ड ने मुस्ताफिजुर की जगह अभी किसी और के नाम की घोषणा नहीं की है। बांग्लादेश को भारत में देहरादून स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीन, पांच और सात जून को अफगानिस्तान के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें