आईपीएल विवाद में मेरा नाम उछाला जा रहा है : एमएस धोनी

Updated: Tue, Feb 10 2015 11:51 IST

सिडनी, 25 जनवरी (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पाट फिक्सिंग को लेकर आखिर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आज कहा कि भले ही उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं लेकिन उन्हें नहीं लगता कि उनके नाम को लेकर अटकलें हाल फिलहाल खत्म होंगी ।


जरूर पढ़ें ⇒ अनफिट खिलाड़ियों को उतारकर जोखिम नहीं लेंगे : एमएस धोनी


 

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करने वाले धोनी का नाम हितों के टकराव को लेकर लगातार आ रहा था लेकिन पिछले दो साल से उन्होंने इस पर चुप्पी साधे रखी थी । अटकलें लगायी जा रही थी कि उनका नाम उन 13 खिलाड़ियों की सूची में शामिल है जो आईपीएल स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी विवाद पर न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल समिति ने दी थी। इस सूची को अभी जारी नहीं किया गया है।

धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल होने वाले ट्राई सीरीज से पूर्व संवाददाताओं से कहा कि मैं एक चीज जानता हूं, वहां क्या है इसकी परवाह किये बिना जब भारतीय क्रिकेट की बात आती है तो मेरा नाम घसीट दिया जाता है । अब यह मसला सुलझा लिया गया है तो कुछ नया तैयार कर लिया जाएगा । ऐसा चलता रहता है । मैं इसका आदी हो चुका हूं । उन्होंने कहा कि यदि कुछ नहीं है तब भी कुछ छोटी या बड़ी अटकलबाजी वाली कहानी आ जाती है । मुझे इन सब चीजों के साथ काम करना पड़ता है। एक कहानी समाप्त होने के बाद एक दो दिन में नयी तैयार हो सकती है । गौरतलब हो कि उच्चत्तम न्यायालय ने लंबे इंतजार के बाद बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को बोर्ड के चुनावों में भाग लेने से रोक दिया है ।

(एजेंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें