बोल्ट को उम्मीद, वर्ल्ड कप का फार्म आईपीएल में भी रहेगा बरकरार

Updated: Wed, Apr 08 2015 06:42 IST

नई दिल्ली, 08 अप्रैल (CRICKETNMORE) पहली बार आईपीएल खेल रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने उम्मीद जताई है कि भारतीय हालात में वह वर्ल्ड कप का शानदार फार्म बरकरार रुख सकेंगे। बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिये विश्व कप में 22 विकेट लिये थे।


जरूर पढ़े⇒ केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से होगा आईपीएल 8 का आगाज 
बोल्ट को सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन करोड़़ 80 लाख रुपये में खरीदा जबकि उनका बेसप्राइज 50 लाख रुपये था। बोल्ट ने कहा, ‘‘मैने भारत में कुछ मैच खेले हैं और यहां के विकेट धीमे हैं। मैच रात को होंगे और हवा में काफी नमी रहेगी जिससे मुझे उम्मीद है कि गेंद स्विंग लेगी और मुझे कामयाबी मिल सकेगी।’’

उन्होंने कहा कि अनुभवी डेल स्टेन के साथ ही भारतीय तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, प्रवीण कुमार और ईशांत शर्मा के साथ ड्रेसिंग रूम बांटने की उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसके लिये काफी रोमांचित हूं। स्टेन ही नहीं बल्कि भुवनेश्वर, प्रवीण और ईशांत के साथ भी ड्रेसिंग रूम बांटने का मौका मिलेगा। स्टेन बेहतरीन गेंदबाज है और उम्मीद है कि मैं उनसे कुछ सीख सकूंगा।’’

वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने हराया और आईपीएल में बोल्ट ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ खेलेंगे जो हैदराबाद के कप्तान भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह अलग अनुभव होगा। पिछले महीने हमने उनके खिलाफ विश्व कप फाइनल खेला और अब वह मेरा कप्तान है। यह बहुत अनूठा अनुभव है।
एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें