दौलत जादरान और मोहम्मद नबी को खेल भावना को नुकसान पहुंचाने के लिए आईसीसी ने दी चेतावनी

Updated: Mon, Apr 03 2017 20:36 IST

 

दुबई, 3 अप्रैल| अफगानिस्तान के दौलत जादरान और मोहम्मद नबी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए चार दिवसीय मैच में दो अलग-अलग घटनाओं के लिए चेतावनी दी है। अफगानिस्तान ने इंटरकांटिनेंटल कप के तहत नई दिल्ली के करीब ग्रेटर नोएडा में खेले गए इस मैच में आयरलैंड को पारी और 172 रनों से हराया था। 

 दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
मैच में दौलत आयरलैंड के 11वें नंबर के बल्लेबाज पीटर चेस को पहली पारी में पांव पर थ्रो फेंका था। इसे आईसीसी ने गलत माना है क्योंकि बल्लेबाज क्रिज के अंदर था। इसके साथ ही दौलत को तीन नकारात्मक अंक भी मिले हैं।  वहीं नबी को खेल भावना को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया है। नबी ने आयरलैंड की पहली पारी में उसके बल्लेबाज एंडी बालब्रिने के बल्ले से निकले शॉट को कैच मानकर अपील की थी और जश्न मनाने लगे थे जबकि उन्होंने साफ तौर से गेंद को जमीन से उठाया था। 

 दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

इस मामले में हालांकि किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हुई क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने मैच रैफरी ग्रेम ब्रोय द्वारा अपने ऊपर लगे आरोपों को मान लिया है। नबी को एक नकारात्मक अंक मिला है।  12 महीने के अंदर चार से ज्यादा नकारात्मक अंक के बाद आईसीसी नियमों में प्रतिबंध का प्राबधान है। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें