बांग्लादेश को मिला नया कप्तान, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए नजमुल शान्तो बने कप्तान

Updated: Sat, Nov 18 2023 20:33 IST
Image Source: Google

इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है और इस टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश ने बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया है।

नजमुल को ये जिम्मेदारी इसलिए दी गई है क्योंकि नियमित कप्तान शाकिब अल हसन भारत में विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और उनके डिप्टी लिटन दास ने अपनी नवजात बेटी के साथ रहने के लिए छुट्टी का अनुरोध किया था। यही कारण है कि इन दोनों की गैरमौजूदगी में शांतो को ये जिम्मेदारी दी गई है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट संचालन प्रमुख जलाल यूनुस ने ढाका में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “लिटन दास ने एक महीने की छुट्टी मांगी थी। वो दो टेस्ट नहीं खेलेंगे। वो इस महीने को विशेष रूप से अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। अगले दो टेस्ट के लिए नजमुल हुसैन कप्तान हैं।''

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि नजमुल को विश्व कप से पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया था और शाकिब की अनुपस्थिति में टूर्नामेंट में उन्होंने दो मैचों में टीम का नेतृत्व किया था। उन्होंने शाकिब और लिटन की अनुपस्थिति में सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भी बांग्लादेश का नेतृत्व किया था। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज में 2-0 से हराया था, ये 15 वर्षों में बांग्लादेश में टीम की पहली सीरीज जीत है। न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम सोमवार को बांग्लादेश पहुंचेगी और पहला टेस्ट 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक सिलहट में होगा। इसके बाद ढाका का शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 6-10 दिसंबर तक दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें