बांग्लादेश के खिलाफ नाथन लियोन ने रचा ऐतिहासिक कारनामा, पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बने

Updated: Thu, Sep 07 2017 16:47 IST

7 सितंबर, चटगांव (CRICKETNMORE)। चटगांव में खेले गए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर धमाल मचा दिया। स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि बांग्लादेश ने पहली पारी में 305 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 377 रन पर ऑल आउट हो गई। 

इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में कोई कमाल नहीं कर पाई और केवल 157 रन ही बना सकी जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए केवल 87 रन बनानें थे जो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें

बांग्लादेश की दूसरी पारी को जल्द आउट करने में नाथन लियोन का बड़ा हाथ था। नाथन लियोन ने 6 विकेट चटकाए तो वहीं पहली पारी में भी कमाल की गेंदबाजी की थी और 7 विकेट चटकाए थे।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें

नाथन लियोन के इस खास परफॉर्मेंस के कारण ही ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतने में सफल रही। इसके अलावा नाथन लियोन ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। नाथन लियोन ने दूसरे टेस्ट मैच में कुल 13 विकेट केवल 154 रन देकर लिए। ऐसा करते हुए नाथन लियोन दुनिया के दूसरे ऐसे विदेशी गेंदबाज बन गिए जिन्होंने एशिया में सर्वोच्च गेंदबाजी समीकरण के साथ एक टेस्ट मैच में गेंदबाजी की।

नाथन लियोन से पहले 1980 में इंग्लैंड के इयान बॉथम ने भारत के खिलाफ वानखेडे़ टेस्ट मैच में 13 विकेट 106 रन देकर चटकाए थे। इसके साथ - साथ नाथन लियोन साल 2017 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। नाथन लियोन ने अबतक साल 2017 में 7 टेस्ट मैच में 45 विकेट चटकाए हैं तो वहीं जडेजा ने 44 विकेट लिए हैं।

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें