नाथन लॉयन ने रचा इतिहास, बनाया वो रिकॉर्ड जो शेन वॉर्न पूरे करियर में नही बना सके

Updated: Fri, Sep 08 2017 11:05 IST

चटगांव, 8 सितम्बर (CRICKETNMORE)| अपनी बेहतरीन फिरकी से ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत दिलाने वाले ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन एशिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। लॉयन ने दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 154 रन देकर 13 विकेट लिए। यह किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का एशिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

उन्होंने इस मामले में स्टीव ओ कीफ के पीछे छोड़ा है, जिन्होंने इसी साल भारत में खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पुणे में 12 विकेट लिए थे। यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। ओ कीफ बांग्लादेश के खिलाफ भी मैदान पर उतरे थे। 

इसके अलावा लॉयन दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने एशिया में 13 विकेट लिए हों। उनसे पहले इंग्लैंड के महान हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम ने एशिया में एक टेस्ट मैच में 13 विकेट लिए थे। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें

लॉयन ने इस दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 22 विकेट अपने नाम किए हैं। वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनके साथ श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं। 

पहले स्थान पर श्रीलंका के ही रंगना हेराथ हैं, जिनके नाम दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 23 विकेट दर्ज हैं। 

लॉयन ने टेस्ट मैचों में दूसरी बार 10 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है जबकि एशिया में वह पहली बार एक टेस्ट मैचों में 10 से ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे हैं।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें