चोट की वजह से दीपक चाहर तीसरे वनडे से बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर नवदीप सैनी को टीम में जगह

Updated: Thu, Dec 19 2019 15:23 IST
twitter

19 दिसंबर। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को कटक में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जगह नवदीप सैनी को भारतीय टीम में शामिल किया है। बीसीसीआई ने एक बयान में बताया कि दीपक को बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुई थी।

इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनके दर्द की जांच की और पाया कि दीपक को इससे पूरी तरह से उबरने के लिए कुछ आराम की जरूरत है। इसलिए अब वह तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं।

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें