नजमुल हसन दोबारा बनेंगे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

ढाका, 1 नवंबर (CRICKETNMORE)| क्रिकेट प्रशासक नजमुल हसन एक बार फिर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। बोर्ड अध्यक्ष के तौर पर यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा।  एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड डायरेक्टर बुधवार को बैठक करेंगे जिसमें वह हसन के अध्यक्ष चुने जाने की पुष्टि करेंगे। इससे पहले मंगलवार को नईमुर रहमान, आलमगीर खान और सैयद अशफाकुल इस्लाम ने अपने-अपने पदों के लिए चुनाव जीत लिए। 

हसन ने कहा, "बुधवार को हम अपने अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए बैठक करेंगे।" PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

उन्होंने कहा, "हर बोर्ड डायरेक्टर मुझे अध्यक्ष के तौर पर देखना चाहता है। मैं इस पद के लिए इकलौता उम्मीदवार हूं। इसलिए अगर कोई और नामांकन नहीं होता है तो मैं ही फिर से अध्यक्ष बनूंगा।"
मंगलवार को शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मीरपुर में बीसीबी के बोर्ड रूम में मत डाले गए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें