बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा प्रधानमंत्री की पार्टी से लड़ेगे चुनाव, हो गया एलान

Updated: Tue, Nov 13 2018 12:43 IST
Twitter

13 नवंबर,(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा अगले महीने होने वाले आम चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के लिए चुनाव लड़ेगे। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बयान दिया है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 35 वर्षीय मुर्तजा को चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है। 

न्यूज एजेंसी की एफीपी के अनुसार मुर्तजा पश्चिमी बांग्लादेश के नरैल से चुनाव लड़ेगे, जो उनका गृह जिला भी है। सोमवार को बांग्लादेश के कई आखबारों के पहले पेज पर में पीएम शेख हसीना के साथ मुर्तजा की फोटो भी छपी थी।

उनके चुनाव लड़ने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल यूनुस ने कहा कि, “चुनाव लड़ना एक सवैंधानिक अधिकार है। अगर वह अपने इस अधिकार का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमें कोई परेशानी नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि, “हम उम्मीद करते हैं कि वह अपने क्रिकेट करियर और राजनीति के बीच संतुलन बनाए रखें।” 

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट के बाद राजनीति में किस्तम आजमाई है। लेकिन ऐसा बहुत कम देखा गया है कि कोई सक्रिय क्रिकेटर चुनाव लड़ रहा है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें