BAN vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम का एलान, ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू

Updated: Tue, Nov 27 2018 14:29 IST
Google Search

27 नवंबर,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश ने 13 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। कंधे के दर्द के कारण इमरूल कायेस को टीम में जगह नहीं मिली है, उनकी जगह शदमान इस्लाम इस मुकाबले में बांग्लादेश के लिए डेब्यू कर सकते हैं। वह सौम्य सरकार के साथ मिलकर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। 

इस्लाम ने अब तक खेले गए 42 मैचों में 47.50 की औसत से 3023 रन बनाए हैं। उन्हें तमीम के बैकअप के तौर पर टीम मे शामिल किया गया था। उन्होंने अपने आखिरी 6 फर्स्ट क्लास मैचों में ढाका मेट्रो की टीम के लिए 3 शतक और दो बार 150 रन से ऊपर की पारी खेली थी। 

वहीं तमीम एशिया कप के दौरान लगी चोट से अब तक नहीं उभरे हैं। 

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और फाइनल टेस्ट मैच 30 नवंबर से ढाका मे खेला जाएगा। मेजबान बांग्लादेश पहला टेस्ट 64 रन से जीतने के बाद सीरीज में 1-0 से आगे हैं। टेस्ट के बाद दोनों टीमो के बाद तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम

शाकिब अल हसन (कप्तान), सौम्या सरकार, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अरुफुल हक, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, ताइजुल इस्लाम, खालिद अहमद, शदमान इस्लाम, नायम हसन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें