भारत का सुपरहिट मैन फिर से हुआ फ्लॉप, डक पर आउट होकर बना गए अनचाहा रिकॉर्ड
21 फरवरी। सेंचुरियन में एक बार फिर रोहित शर्मा फ्लॉप हो गए हैं। रोहित शर्मा अपने टी- 20 इंटरनेशनल में चौथी दफा बिना कोई रन बनाए आउट हुए। आपको बता दें कि रोहित शर्मा टी- 20 इंटरनेशनल में भारत के तरफ से गोल्डन डक का शिकार होने वाले केवल चौथे भारतीय ओपनर हैं।
इससे पहले मुरली विजय, रहाणे, केएल राहुल गोल्डन डक का शिकार हो गए हैं। लाइव स्कोर
इससे पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर भारत के साथ जारी दूसरे टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तीन मैचों की इस सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त ले रखी है। भारत ने 18 फरवरी को जोहानसबर्ग में खेले गए सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 28 रनों से हराया था।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
भारत ने एक बदलाव किया है। जसप्रीत बुमराह की पेट में तकलीफ है, लिहाजा शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। दक्षिण अफ्रीका ने कोई बदलाव नहीं किया।
इस मैच पर बारिश की खलल का अंदेशा है क्योंकि इसी मैदान पर आज ही भारत तथा दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला चौथे टी-20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मैच में 15.3 ओवरों की गेंदबाजी हो सकी थी।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, शार्दूल ठाकुर।
दक्षिण अफ्रीका : जीन पॉल ड्युम्नी (कप्तान), जेजे स्मट्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), क्रिस मोरिस, फरहान बेहरादीन, अंदिले फेहुलकवायो, डेन पीटरसन और जूनियर डाला, तबरेस शामसी।