इंग्लैंड को काफी कुछ सीखने की जरूरत : बेलिस
लंदन, 15 फरवरी | इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि उनकी टीम ने बीते साल विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद काफी अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन अभी भी उसे काफी लंबा रास्ता तय करना है। बीते साल आस्ट्रेलिया में आयोजित विश्व कप से इंग्लिश टीम ग्रुप स्तर से ही बाहर हो गई थी।
'बीबीसी' ने बेलिस के हवाले से लिखा, "इन दिनों हमारी टीम काफी अच्छा खेल रही है और इसे लेकर मुझे खुशी है लेकिन इस टीम को अभी भी काफी कुछ सीखने की जरूरत है। कई खिलाड़ी आत्मबल के कारण स्वाभाविक खेल दिखा रहे हैं लेकिन कई मामलों में हम दूसरी टीमों से पीछे हैं।"
बेलिस ने कहा कि वनडे टीम में जो नए खिलाड़ी शामिल किए जा रहे हैं, उनसे टीम को एक या दो साल में फायदा मिलेगा। बकौल बेलिस, "हमें खिलाड़ियों के बारे में अधिक जानकारी मिल रही है और साथ ही खिलाड़ी भी शीर्ष स्तर की कलाकारी सीख रहे हैं। इन सबसे आने वाले समय में लाभ मिलेगा।"
एजेंसी