क्वार्टरफाइनल ‘एक अन्य मुकाबले’ की तरह लेकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे : शाकिब अल हसन

Updated: Tue, Mar 17 2015 11:50 IST

नई दिल्ली, 17 मार्च (CRICKETNMORE)  । बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने आज कहा कि उनकी टीम इसे ‘एक अन्य मुकाबले’ की तरह लेकर अच्छा प्रदर्शन करेगी। शाकिब ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आप कह सकते हैं कि यह हमारे कैरियर का सबसे बड़ा मैच है क्योंकि पहली बार हम विश्व कप क्वार्टर फाइनल खेल रहे हैं। लेकिन हमें यह भी समझना होगा कि यह आखिर क्रिकेट का ही एक मुकाबला है।’’

इस मैच के लिये एमसीजी खचाखच भरा रहने की उम्मीद है और अधिकांश भारतीय समर्थक होंगे लेकिन शाकिब इससे विचलित नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेल चुका हूं लिहाजा मुझे दर्शकों के समर्थन का अनुमान है। ईडन गार्डन भी भरा रहने पर 70000 दर्शक होते हैं और मुझे पता है कि उनके सामने खेलना कैसा लगता है। एमसीजी का अनुभव मुझे तब तक नहीं पता चलेगा जब तक मैं मैदान पर जाकर खेलूंगा नहीं।’’ आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक हरफनमौला शाकिब ने स्वीकार किया कि आईपीएल में केकेआर के लिये खेलकर उन्हें अपना खेल निखारने और महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना या विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ रणनीति बनाने में मदद मिली।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें