WATCH: नीदरलैंड्स के विकेटकीपर ने दिखाई चीते जैसी फुर्ती, स्टम्पिंग देखकर आ जाएगी धोनी की याद

Updated: Fri, Oct 06 2023 18:38 IST
Image Source: Google

PAK vs NED: वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए और नीदरलैंड्स के सामने जीत के लिए 287 रनों का टारगेट दिया। एक समय पाकिस्तान की टीम काफी संघर्ष करती हुई दिख रही थी लेकिन  सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने मैच में वापसी की और एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इस मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल तो किया ही साथ ही उन्होंने विकेट के पीछे कमाल की विकेटकीपिंग भी की।

एडवर्ड्स ने जिस तरह से पाकिस्तान के आखिरी बल्लेबाज हारिस रउफ को स्टंप किया उसे देखकर आप भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। इस स्टंप आउट को देखकर आप को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ जाएगी क्योंकि विकेट के पीछे इतनी तेज़ी वो ही दिखाते थे। दरअसल, हुआ ये कि पाकिस्तानी पारी के 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हारिस रउफ ने कोलिन एकरमन को छक्का मार दिया।

इसके बाद अगली गेंद पर रउफ ने क्रीज से बाहर निकलकर फिर से छक्का लगाने की कोशिश की मगर वो गेंद को मिस कर गए। गेंद वाइड लाइन से भी बाहर थी लेकिन विकेटकीपर एडवर्ड्स ने शानदार तरीके से गेंद को कलेक्ट किया और चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए गिल्लियां बिखेर दी। इस दौरान एडवर्ड्स गिर भी गए लेकिन वो अपनी टीम के लिए काम कर गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

इस शानदार स्टम्पिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर कमेंट्स करते हुए कह रहे हैं कि ये धोनी की तरह तेज विकेटकीपर है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा आर्यन दत्त, लॉगन वैन बीक, कॉलिन एकरमन और पॉल वैन मीकेरेन ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें