वन डे क्रिकेट के नियम बल्लेबाजों के पक्ष में, गेंदबाजों के लिये कुछ : कर्टली एम्ब्रोज

Updated: Fri, Mar 20 2015 05:11 IST

नई दिल्ली, 20 मार्च (CRICKETNMORE) । वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोज ने मौजूदा वन डे क्रिकेट नियमों को बल्लेबाजों के पक्ष में बताया है। एम्ब्रोज ने आज कहा कि वन डे क्रिकेट के नियम इस कदर बल्लेबाजों के पक्ष में है कि टीमें गेंद फेंकने के लिये गेंदबाजी मशीनों का इस्तेमाल कर सकती हैं। अभी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू ही हुए हैं और 32 शतक लग चुके हैं जबकि पिछली बार पूरे टूर्नामेंट में 24 शतक लगे थे।

एम्ब्रोज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को होने वाले क्वार्टर फाइनल से पहले कहा, ‘‘यह एकतरफा हो गया है और इस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है। फिलहाल पूरा खेल बल्लेबाजी का है। गेंदबाजों के लिये कुछ है ही नहीं। जल्दी ही वे गेंदबाजी मशीनों का इस्तेमाल करने लगेंगे।’’

उन्होंने कहा कि नोबाल पर फ्री हिट और बल्लेबाजी पावरप्ले से गेंदबाजों को दबाव बनाने का मौका ही नहीं मिलता। उन्होंने कहा, ‘‘सब कुछ बल्लेबाजों के पक्ष में है। गेंदबाज अपनी टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करने पर इतनी मेहनत करते हैं लेकिन जरा सा क्रीज के बाहर निकलने पर नोबाल हो जाती है। इसके बाद फ्रीहिट, पावरप्ले और सब कुछ। मैं इसके पक्ष में नहीं हूं।’’

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें