वन डे के नए नियम से बांग्लादेश के गेंदबाज खुश

Updated: Tue, Jun 30 2015 10:56 IST

ढाका, 30 जून (आईएएनएस)| इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा हाल में वन डे प्रारूप के लिए घोषित नए नियमों पर बांग्लादेश के पूर्व गेंदबाज अब्दुर रज्जाक ने संतोष जताया है। बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के अनुसार, बारबाडोस में वार्षिक बैठक के दौरान आईसीसी ने वन डे के कई नियमों में फेरबदल किए। इसके तहत शुरुआती 10 ओवरों में कैचिंग पोजिशन में अनिवार्य क्षेत्ररक्षक रखे जाने के नियम को भी हटाने का फैसला किया गया है।

गेंदबाजों के हित में किए गए एक और बदलाव के तहत आखिर के 10 ओवरों में चार की बजाय पांच क्षेत्ररक्षकों को 30 गज के सर्कल के बाहर लगाया जा सकेगा। सभी नियम पांच जुलाई से लागू हो जाएंगे।

वन डे में 200 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके रज्जाक के अनुसार, "पिछले एक दशक में जो भी बदलाव किए गए थे, वे बल्लेबाजों के पक्ष में ही रहे। अब ऐसा लगता है कि आईसीसी ने गेंदबाजों के बारे में भी सोचना शुरू कर दिया है।"

रज्जाक के अनुसार, यह एक अच्छा कदम है और अब गेंदबाज रन बचाने की बजाए विकेट हासिल करने पर ज्यादा ध्यान देंगे।

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने हालांकि कहा कि यह बहुत ज्यादा उत्साहित करने वाले बदलाव नहीं है। मुर्तजा के अनुसार, क्रिकेट अब भी बल्लेबाजों का ही खेल है, फिर भी नए बदलाव पहले से बेहतर हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें